प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दालपुर खास अचकवापुर में रविवार की सुबह अपना दल एस के नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सर्वेश पटेल तमंचा लेकर करीब ढाई घंटे तक गांव में घूमता रहा। उसके दोनों हाथ में तमंचे थे। तमंचा लहराते हुए वह बोल रहा था कि अभी दो लोगों को और खोज रहा हूं। वह भी मिल जाएं तो उनकी भी हत्या कर दूं। वह काफी देर तक उनको खोजता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस भी उसे पकड़ने में सहम गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी उसने चेतावनी दी कि अगर पकड़ने की कोशिश कि तो खुद को गोली मार लूंगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़ सकी।
हत्या करने के बाद आरोपी सर्वेश उर्फ संजय जब अपनी मां के पास जाकर इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू की हत्या की बात बताई तो उसकी मां सन्न रह गई। गुस्से में आकर उसने डंडा लेकर सर्वेश को दौड़ा लिया। सर्वेश दोनों हाथ में तमंचा लेकर गांव में टहल रहा था। वह तेज तेज बोल रहा था कि इंद्रजीत पटेल के अलावा दो लोगों को और अभी खोज रहा हूं, अगर वह भी मिल जाएं तो उनकी भी हत्या कर दूंगा। हालांकि इसके बाद दोनों सतर्क हो गए और सामने नहीं आए।
घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्यारोपी सर्वेश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की तो आरोपी ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह खुद को गोली मार लेगा। उसने तमंचे की नली अपनी कनपटी पर सटा रखी थी। दूसरे हाथ से भी तमंचा लहरा रहा था। यह देख पुलिस फोर्स की सांस अटकी रही। पुलिस ने किसी तरह से हत्यारोपी को सुरक्षित गिरफ्तार किया। इसको लेकर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों और पुलिस के बीच में तकरीबन आधा घंटे तक नोकझोंक होती रही और ग्रामीण हत्यारोपी को सौंपने की मांग करते रहे।