प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर में श्रद्धालुओं से भरी बस में दबंगों द्वारा बस में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं से भरी बस महोबा जा रही थी जैसे ही जसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि एक ट्रैक्टर चालक ने बस में बगल से घसीटते हुए चला गया। बस ड्राइवर ने देखकर ट्रैक्टर चलाने की बात कही तो ट्रैक्टर चालक ने कई लोगों के साथ बस में घुसकर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। मारपीट में कई महिला व पुरुष श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस भी छानबीन में जुटी रही।
मिली जानकारी के अनुसार जसरा रेलवे क्रासिंग पर श्रद्धालुओं से भरी बस को पहले तो ट्रैक्टर ने साइड से रगड़ मारी तो बस ड्राइवर ने ट्रैक्टर चालक से कहा की देख कर नहीं चलाते, बस इतनी सी बात थी। उसके बाद श्रद्धालुओं से भरी बस बारा टोल प्लाजा के आगे जलपान के लिए रुकी। उतने मे ट्रैक्टर चालक भी पीछे पीछे पहुंच गया और वहीं का लोकल होने के कारण उसने फ़ोन कर के 10-12 लोगों को बुला लिया। उसके बाद बस चालक से और बस मे बैठी महिला श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की गयी। सभी श्रद्धालु महोबा के रहने वाले थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं का साथ दिया। लेकिन जब मुकदमा लिखने की बात आई तो वहीं के कुछ दबंग लोगों ने दबाव डाल कर समझौता करा दिया। श्रद्धालुओं ने भी मायूसी से समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। लेकिन श्रद्धालुओं ने कहा की ऐसा हमारे साथ कर दिया है। लेकिन दूर से आये किसी और श्रद्धालुओं के साथ ऐसा मत करना। जिन महिलाओं को चोटें आई थी वो भी जसरा मे 4-5 घंटे अस्पताल मे भर्ती रहकर इलाज कराकर अपने गंतव्य को चले गए। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं के साथ अन्याय किया गया। मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।