प्रयागराज (राजेश सिंह)। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड कोरांव एवं बहारिया में सूचकांकों के शत प्रतिशत संतृप्त करने हेतु संपूर्णता अभियान दिनांक 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा। जिसके क्रम में नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार में चिन्हित किए गए 6 सूचकांकों के संतृप्तिकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें तीन सूचकांक स्वास्थ्य विभाग के एक सूचकांक कृषि विभाग एक सूचकांक बाल विकास पुष्टाहार एवं एक सूचकांक ग्राम विकास विभाग का चिन्हित किया गया है। इनके संतृप्तिकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें 4 जुलाई 2024 को विकासखंड कोरांव और विकासखंड बहरिया में 5 जुलाई को संपूर्णता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी और समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कन्नौजिया, अशोक मौर्या परियोजना निदेशक, संतोष कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं सूचकांक से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।