पीड़ित राहुल सिंह के समर्थन में उतरे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी, न्याय की मांग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मम्फोर्डगंज में हुई मारपीट मामले में एकतरफा कार्रवाई से नाराज़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। पुलिस कमिश्नर ने अपनी निगरानी जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रोहित मिश्रा के मंफोर्डगंज मुहल्ले में हुई मारपीट प्रकरण की अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज जांच करेंगे।
मम्फोर्डगंज में हुई मारपीट की घटना में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का मुद्दा मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के सामने उठा। घटना में फंसाए गए राहुल सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराने और एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। स्वाति सिंह का आरोप है कि उनके मकान में गर्ल्स हास्टल है। खुद को भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कहने वाले रोहित मिश्रा घटना वाली रात सड़क पर दर्जनभर लड़कों के साथ इकट्ठा होकर अपशब्दों का इस्तेमाल और गलत हरकतें कर रहे थे। स्वाति सिंह के पति राहुल सिंह बच्चे की दवा लेने निकले तो बाहर भीड़ देखकर टोका। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर रोहित मिश्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर राहुल को बुरी तरह पीट दिया और उल्टा राहुल के खिलाफ ही 307 का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। वहीं पीड़ित की पत्नी स्वाति सिंह का आरोप है कि मामले में इंस्पेक्टर कर्नलगंज बोले कि वारंट लेकर घर पर जेसीबी चलवा देंगे। जबकि फोन पर स्वाति सिंह न्याय की मांग करती रही। लेकिन चौकी प्रभारी मम्फोर्डगंज व इंस्पेक्टर कर्नलगंज अपने ही धुन में लगे रहे।
पुलिस कमिश्नर ने इस प्रकरण की खुद की निगरानी में जांच का आदेश दिया है। कहा पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल के संरक्षक इंजीनियर शिव शंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह, केबी सिंह, इंजीनियर सत्येंद्र सिंह, संजय फौजी आदि मौजूद रहे।