घंटों पुलिस के मौके पर न पहुंचने पर आक्रोश, थाना क्षेत्र में बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ
शंकरगढ़, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित महिला अस्पताल प्रांगण में हनुमान मंदिर से पांच मुकुट चांदी का चोर चोरी कर ले गए एवं थाना क्षेत्र के नारीबारी के हिनौती चंदेल में बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर लाखों के गहने, रुपए एवं बर्तन चोर बक्शा सहित उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर भी पुलिस मौके पर घंटों नहीं पहुंची जिस वजह से परिजनों में आक्रोश व्याप्त रहा तथा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
जानकारी के मुताबिक महिला अस्पताल प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचमुखी हनुमान जी के पांच मुकुट चोरी कर लिए जिसकी शिकायत स्थानी लोगों ने शंकरगढ़ पुलिस सी की मंदिर की पुजारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह जब हम लोग मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर गैस देखा कि पंचमुखी हनुमान जी का पांचो मुकुट गायब था जो लगभग 1 किलो का था नगर की ही हनुमान भक्त ने मुकुट को दान स्वरूप दिया था सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की परंतु नतीजा कुछ नहीं निकला वहीं दूसरी तरफ नारीबारी क्षेत्र के हिनौती चंदेल के रमेश कुमार गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी शंकरगढ़ रोड नारीबारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 12 -13 जुलाई की रात की कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी व दो बक्सों में रखे मां, बहन, पत्नी और भांजे के गहने चोरों ने चोरी कर लिया। भोर में घर के बगल का गेट खुला रहने पर शंका हुआ तो देखा घर में बिखरे सामान व दो बक्शे से गायब थे। काफी खोज बीन के बाद घर के पीछे दो बक्शे फेका एवं बिखरा हुआ मिला जिसमें गहने रुपए आदि सामान गायब थे। भुक्त भोगी ने नारीबारी पुलिस को सुबह 5 बजे सूचना दिया तो बोला गया कि दरोगा जी सो रहे हैं 9 बजे के बाद मौके पर आएंगे जिससे कुछ परिजनों में आक्रोश व्याप्त रहा। 11 बजे पुलिस चौकी प्रभारी नारीबारी सिपाहियों के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल किया और बताया कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।