प्रयागराज में कई थानेदारों के गिर सकते हैं विकेट
पुलिस कमिश्नर की सख्त कार्रवाई, लापरवाह थानेदारों पर गिर रही गाज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर द्वारा लापरवाही बरतने वाले तीन थानेदारों पर कार्रवाई की गई। शनिवार सुबह कौंधियारा थाना प्रभारी व करछना थाना प्रभारी को हटाया गया। वहीं शहर के कीडगंज की थाना प्रभारी दीपा सिंह पर भी कार्रवाई की गई। उन्हें थानेदारी से हटा दिया गया। कीडगंज की थाना प्रभारी दीपा सिंह की लापरवाही सुर्खियों में रही। ग्रीन स्वीट हाउस प्रकरण में पैसा लेकर कार्यवाही न करने का आरोप एवं कई अन्य प्रकरणों में पैसा लेकर सामाजिक लोगों को सताने का आरोप रहा। मामले में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कीडगंज दीपा सिंह को हटा दिया। वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि थाना प्रभारी कीडगंज दीपा सिंह बीमार चल रहीं थी। जिन्हें हटाया गया। उनकी जगह पर प्रभारी निरीक्षक पर्यटन थाना संजय सिंह को थाना प्रभारी कीडगंज बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में ऐसे कई लापरवाही बरतने वाले थानेदारों की कुर्सी जा सकती है। कार्य में लापरवाही बरतने व अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन न करने वाले थानेदार व दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी रडार पर हैं। जल्द ही उन्हें हटाया जाएगा।