प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज द्वारा लापरवाही बरतने वाले दो थानेदारों को जिम्मेदारी से हटाया गया और दोनों थाने पर नए थानेदारों को नियुक्त किया गया।
बता दें कि शनिवार को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने लापरवाही बरतने वाले करछना थाना प्रभारी मनोज कुमार व कौंधियारा थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह पर कार्रवाई की है। दोनों थानेदारों की थानेदारी छिनी गई। उनके जगह पर गणेश तिवारी को कौंधियारा थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है तो वहीं कृष्ण मोहन सिंह को करछना थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।