Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बिशप जॉनसन स्कूल में प्रिंसिपल पद के लिए हंगामा

SV News

मोबाइल छीना, कुर्सी सहित किया गेट आउट

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों पर पूर्व प्रधानाचार्य ने जबरदस्ती और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य ने बिशप मॉरिस एडगर दान समेत अन्य पर लूट, धमकी, बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है।


इस स्कूल में अभी तक पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन प्रधानाचार्य रहीं। पारुल का कहना है कि विद्यालय के मैनेजमेंट को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह वह स्कूल के अपने कक्ष में बैठकर कार्य कर रही थीं। तभी गेट पर हंगामा शुरू हो गया।
सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एलन दान, मॉरिस दान और उनके साथ विनीता इसुबियस, संजीत पाल, विशाल नॉवेल सिंह, आर.के. सिंह, अरुण मोजेज, तनु व्यास, अभिषेक व्यास और अन्य अज्ञात लोग थे। जिस पर पारुल ने डरवश अपने चैंबर का ताला अंदर से बंदकर चपरासी से बाहर से भी ताला बंद करा दिया।
आरोप है कि इसके बाद भी उक्त लोग ताला तोड़कर कक्ष में घुस आए। जबरन मोबाइल, पर्स, लॉकेट आदि छीन लिया और बदसलूकी की। उनकी जगह शर्ली मसीह को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है। इसके बाद मेज हटाकर कुर्सी सहित गेट तक कर दिया गया। इस मामले की तहरीर कर्नलगंज थाने में दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान का कहना है कि पीटर बलदेव ने अवैधानिक तरीके से अपनी बेटी पारुल को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया था, जिसे मैंने बर्खास्त कर दिया था। लेकिन वह पद को नहीं छोड़ रही थीं और कॉलेज के धन का दुरुपयोग कर रही थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad