पुलिसकर्मियों ने भाग रहे चालक को पकड़ा
कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी के कोखराज कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर प्रयागराज कानपुर हाईवे पर कानपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने डायल 112 स्कार्पियो में जायसवाल होटल के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की स्कार्पियो पीछे से डैमेज हो गई। स्कार्पियो मे बैठे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। टक्कर मारने के बाद ट्रक वाला भागने लगा। जिसे की पुलिस ने कोखराज कोतवाली के नजदीक पकड़ लिया व ट्रक को थाने मे खड़ा गराया गया है।