Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एसडीएम मेजा का स्थानांतरण, दशरथ कुमार बने मेजा के नए एसडीएम

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शासन के दिशा निर्देश पर मेजा की एसडीएम जयजीत कौर मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया। उन्हें यहां से स्थानांतरित कर बारा तहसील का एसडीएम बनाया गया है। वहीं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रयागराज/उपजिलाधिकारी न्यायिक हंडिया दशरथ कुमार को वहां से स्थानांतरित कर मेजा का एसडीएम बनाया गया है। अब दशरथ कुमार मेजा के नए एसडीएम बनाए गए। 
बता दें कि एसडीएम मेजा रहीं जयजीत कौर मिश्रा का कई महीनों से अधिवक्ता विरोध कर रहे थे। आए दिन एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ता कार्यों से विरत रहते और प्रदर्शन करते थे। वहीं रविवार को शासन द्वारा स्थानांतरण किया गया। एसडीएम अधिकारी दशरथ कुमार मूल रूप से इटावा जिले के रहने वाले हैं और वह पदोन्नति पर 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad