Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया सम्मानित

 
SV News

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। लालडिग्गी के लायंस स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई की परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने मेधावियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के 11 शिक्षकों को प्रति शिक्षक 11,000/ का चेक प्रदान किया जिनमें अखिलेश तिवारी को गणित में 100 नंबर ,जय प्रकाश मिश्र को केमिस्ट्री में 100 नंबर, पारस नाथ दूबे, लवकुश श्रीवास्तव ,काजल गुप्ता ,जय प्रकाश पाठक, अजीत उपाध्याय, रूपा अग्रवाल, आनंद शंकर मिश्र आदि शिक्षक सम्मानित किए गए।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि विधायक छानबे रिंकी कोल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभांरभ किया। चीफ एक्जीक्यूटिव विश्वनाथ अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर एन के पांडेय ने बताया कि वर्ष 2024 में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लायंस स्कूल के 36 मेधावी छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया।वहीं 10वीं बोर्ड के 66 मेधावी छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके मेधा का परचम लहराया। 12वीं कक्षा के 19 छात्रों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक अर्जित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लायन विश्वनाथ अग्रवाल ने बेहतर परिणाम हेतु शिक्षकों के समर्पण को सराहा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य डॉक्टर एन के पांडेय के प्रयासों और उनके समर्पण की भूरि भूरि प्रशंशा की। अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर एन के पांडेय ने सभी अतिथियों , अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितिन अग्रवाल अध्यक्ष, संगीता अग्रवाल, शशांक शेखर चतुर्वेदी, मदनलाल अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,वैष्णव दास उपाध्याय,राजेश अग्रवाल,सोमेश्वर मिश्र,माया मिश्रा,अमरनाथ अग्रवाल,अजय कृष्ण अग्रवाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad