गाजियाबाद से मौसी के घर कोलकाता जा रहा था युवक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को मेजारोड रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया था। सूचना पर जीआरपी मांडा पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त में जुट गए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं शनिवार को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। युवक शमशाद (20) गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने के मोहन नगर का रहने वाला था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस आई बहन रुखसार ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद पिता संग शमशाद काम में हाथ बंटाता था। वह बृहस्पतिवार सुबह सात बजे घर से गाजियाबाद स्टेशन से कोलकाता स्थित मौसी के घर जाने के लिए ट्रेन से निकला था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।