प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के हनुमानगंज के रामनाथपुर रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के नीचे चार साल के मासूम को लेकर महिला डेढ़ मिनट तक फंसी रही। वह बच्ची को लेकर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को नीचे से पार करने लगी। तभी मालगाड़ी ग्रीन सिग्नल होने पर चल दी। मालगाड़ी चलने से उसके नीचे फंसी महिला बच्ची को लेकर वहीं लेट गई। तब जाकर उसकी और मासूम की जान बच सकी। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला और मासूम बच्ची को जिंदा देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी नियाज की 50 वर्षीय पत्नी जुलेखा एक हाथ में झोला और दूसरे में चार साल की नातिन आलिया का लेकर शुक्रवार शाम पांच बजे रामनाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे बच्ची को लेकर हनुमानगंज बाजार जाना था। उसके घर से रामनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग एक किमी दूर है। जुलेखा जल्दीबाजी के चक्कर में रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर दूसरी तरफ जाने लगी। जुलेखा के मालगाड़ी के नीचे जाते ही ट्रेन अचानक चल दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग शोर मचाने लगे। महिला बच्चे को लेकर ट्रैक पर लेट जाए। इस पर महिला बच्ची को लेकर ट्रैक पर लेट गई। ट्रेन के गुजरने के बाद लोग ट्रैक की ओर दौड़े और महिला व बच्ची को वहां से उठाया। दोनों के सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट लगी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।