प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई, जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल ऑनलाइन आवेदन पत्रों की संख्या 1469 है जिसके सापेक्ष मुख्यालय स्तर से 206.20 लाख का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है । जिसके सापेक्ष 1031 लाभार्थियों को लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त विकास खण्डों एवं तहसील स्तर से लंबित आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत आवेदन को निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।