मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को गुप्त नवरात्री व मुहुर्त मुंडन संस्कार के अवसर पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु ड्यूटी प्वाइंटो को चेंक किया गया तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर निर्धारित स्थलों पर ही गाड़ियों की पार्किंग करने हेतु ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ड्यूटीरत् पुलिस अधि0/कर्म0गण के साथ स्वयं पंक्तिबद्ध कराते हुए कराया गया सुगम दर्शन। इसी क्रम में महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन का विशेष ध्यान रखते हुए धाम सुरक्षा में अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेवाभाव के साथ सहयोग कर सुगमतापूर्ण दर्शन कराया जा रहा है।