Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजारोड-मांडारोड स्टेशन पर जल्द हो ट्रेनों का ठहराव: प्रमिल यादव

SV News

सांसद ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र

सपा नेता ने सांसद को सौंपा था ट्रेन के ठहराव हेतु ज्ञापन, यात्रियों मे खासा आक्रोश

मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव)। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के मेजारोड़ व मांडारोड़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेनों के संचालन बंद किए जाने से यात्रियों मे खासा आक्रोश व्याप्त है। यात्रियों को प्रयागराज व मिर्जापुर साहित नजदीकी स्टेशनों तक आने जाने के लिए कोई भी ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्री काफी परेशान हैँ। 
बतादे की मांडा के चिलबिला गाव निवासी प्रमिल यादव( जिला पंचायत सदस्य) व सपा नेता ने मंगलवार को इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमन सिंह को ट्रेनों के ठहराव हेतु ज्ञापन सौंपा है। उक्त नेता ने कहा है की दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के बीच मेजारोड़ व मांडारोड़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा मेमो आदि ट्रेनों का ठहराव पुरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया की उक्त दोनो स्टेशनों से रोजाना हजारों की तादात मे सरकारी कर्मचारियों के साथ यात्रियों का प्रयागराज,नैनी,मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए आवागमन होता है। लेकिन ट्रेनों का संचालन पुरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे यात्री काफी परेशान हैँ। वहीं उक्त नेता के पत्र को संज्ञान मे लेकर प्रयागराज के रेलवे महाप्रबंधक को पत्र भेजकर समस्या निस्तारण की बात कही है।

इन ट्रेनों का संचालन जरूरी

सपा नेता के पत्र के मुताबिक सूबेदारगंज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक आवागमन के लिए ट्रेन संख्या 03333/03334 मेमो पेसेंजर व ट्रेन संख्या 15483/15484 सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस का ठहराव उक्त स्टेशनों पर होना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad