Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Shambhavi Mobile

करछना में हुई युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

SV News

करछना, प्रयागराज (राजेश चंसीए। हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना करछना पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया। 
बता दें कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह थाना करछना, दरोगा आकाश कुमार राय, दरोगा उमेश यादव, दरोगा रामभवन वर्मा, दरोगा राजबहादुर यादव, दरोगा अमित कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी कुलमई थाना करछना को ग्राम कुलमई के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर आलाकत्ल फावड़े का बेत खूनआलूद बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को वादी हरीराम आदिवासी पुत्र स्व. छोटेलाल आदिवासी निवासी ग्राम लवायन कलां चटकहना, थाना औद्योगिक क्षेत्र ने थाना करछना पर उपस्थित आकर सूचना दिये कि रविवार को उनके दामाद दीपक आदिवासी पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना के ऊपर अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना द्वारा हमला कर उनकी मृत्यु कारित कर दी गयी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना करछना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना करछना पुलिस एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयास के फलस्वरुप वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी उपरोक्त को 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि दीपक से हमारी पटती नही थी, वह अक्सर शराब पीकर मुझे गाली देता था। उस दिन भी मुझको गाली दे रहा था। इसी वजह से मैं गुस्से में आकर उसके ऊपर हमला कर दिया तथा जब वह गिर पड़ा तो मैनें तीन-चार प्रहार और किए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा मै वहां से भाग गया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion