Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दिघिया में बंदी के बाद भी महंगे दामों में धड़ल्ले से बिकी शराब

sv news


आजादी की खुशी ताक पर रख बेचीं गई बियर, आबकारी विभाग बेखबर

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। देश की आजादी की खुशी में आज समुचा देश स्वतंत्रता दिवस मानने में मशगूल है। देशवाशी तिरंगा फहराने में खुश हैँ,लेकिन शराब की दुकानों के विक्रेता मोटी कमाई में जुटे हुए हैँ। आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस महकमा बेखबर रहा।

दरअसल, मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया ओवरब्रिज के उत्तर तरफ संचालित बियर की दुकान ने सूबे की सरकार की जमकर धज्जिया उड़ाई है। उक्त दुकान से खुकेआम विक्रेता द्वारा महंगे दामों में बियर बेची गई। जबकि प्रिंट रेट प्रति बियर कैन 130 रुपये की जगह 140- 150 बेचीं गई। नाम न छापने की शर्त पर अलग अलग गावों के दो लोगों ने बताया की दुकानदार दुकान से ही शराब की बिक्री किया। उसके बाद पड़ोस के एक चाय नाश्ते की दुकान से लगातार महंगे दामों में बियर बेची गई। सूचना पर अनजान ग्राहक बनकर पत्रकार ने विक्रेता से वार्ता किया। विक्रेता ने उक्त दामों मे बियर की बिक्री बताई। उसके बाद धमकी देते हुए फोन काट दिया। 

ऐसी दशा मे सूबे की योगी सरकार द्वारा जारी शराब की दुकाने बंद किये जाने के निर्देशों के बाद भी बेखौफ़ विक्रेताओं द्वारा महंगे दामों में की गई बिक्री की वायरल ऑडियो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

मामले मे आबकारी इंस्पेक्टर प्रवीण यादव ने कहा की मामला संज्ञान मे नही था। यदि ऐसा हुआ है तो अनुज्ञापी को नोटिस देकर विक्रेता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad