अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दौरान गुरुवार को सभी रेलवे स्टेशनों पर यातायात प्रबंधन बेहतर बनाने के दृष्टिगत आज उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले फाफामऊ स्टेशन, प्रयागघाट स्टेशन एवं प्रयाग स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों एवं प्लेटफार्म्स का संयुक्त निरीक्षण मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया। संयुक्त निरीक्षण से ट्रेंनों के बेहतर संचालन, भीड़ को रोकने हेतु होल्डिंग एरियास विकसित करने, रूट डाइवर्जन प्लान बनाने तथा अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने में सहायता मिलेगी।
वहीं गुरुवार को ही महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत यातायात परामर्शदायी समिति द्वारा यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने के सम्बन्ध में रेलवे स्टेशन प्रयागराज संगम, रेलवे जंक्शन प्रयाग व रेलवे जंक्शन फाफामऊ का संयुक्त भ्रमण कर प्रगतिशील परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रेम कुमार गौतम, अपर पुलिस आयुक्त एन एच कोलांची, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला राजेश द्विवेदी व अन्य पुलिस/प्रशासनिक/रेलवे के अधिकारीगण मौजूद रहे।