![]() |
कांवरिया सांकेतिक फोटो |
केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कस्बे में एक युवक की ओर से कांवड़ियों पर पेशाब करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। दारागंज घाट से जल भरकर जा रहे कुछ कांवडिए रात होने की वजह से फूलपुर कस्बे में कोतवाली गेट के पास एक दुकान के चबूतरे पर आराम कर रहे थे।
आरोप है कि इसी बीच एक युवक कांवडियों के ऊपर पेशाब करने लगा। कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो युवक ने उन पर पान खाकर थूक दिया। इस पर कांवड़ियों ने उसे पकड़ लिया। इसकी जानकारी भाजपा गंगापार के पूर्व सह संयोजक मन्नू सिंह को हुई तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम के मुताबिक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।