प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आजमगढ़ और जौनपुर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रयागराज पहुंचे हैं। पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बस में चढ़ने के लिए मारा-मारी की स्थिति बनी हुई है। तमाम अभ्यर्थी खिड़की के रास्ते बसों में घुसते देखे गए। वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर रूट की बसों में अभ्यर्थियों की खूब भीड़ रही। इस वजह से यूपी रोडवेज द्वारा संबंधित रूट पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। एडमिट कार्ड दिखाने पर अभ्यर्थियों से कंडक्टरों ने किराया नहीं लिया जा रहा है। इससे अभ्यर्थियों को भी खासी राहत मिली।
सिविल लाइंस बस स्टेशन पर सुबह से ही पूर्वांचल के तमाम शहरों की ओर जाने वाले अभ्यर्थी पहुंच गए थे। इस दौरान आजमगढ़, जौनपुर रूट की ओर जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रही। इसे देखते हुए रोडवेज ने इन दोनों ही रूट पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा के बाद लौटने वालों की भीड़ सिविल लाइंस रोडवेज स्टेशन पर उमड़ पड़ी।
गोरखपुर रूट की भी कुछ बसें जौनपुर और आजमगढ़ रूट पर लगा दी गईं हैं। बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रयागराज से चलने वाली तमाम रूट की बसों में तकरीबन 30 हजार अभ्यर्थियों के सफर का अनुमान है।