मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह कलवारी बाजार में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि अचानक एक फोर व्हीलर वाहन संख्या- DL 3 CBA 6668 (होण्डा सिटी कार) तेजी से कलवारी बाजार क्रॉस करते हुए घोरावल की तरफ जा रही थी । संदेह होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया, पीछा करने के दौरान रास्ते में बरदहवा पुलिया पर तेज रफ्तार होने के कारण उक्त गाड़ी पुलिया से टकरा गई जिससे उसका पीछे का बायां पहिया क्षतिग्रस्त हो गया । गाड़ी में सवार दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनका फोर्स द्वारा पीछा किया गया परंतु मौके का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे । गाड़ी की डिग्गी में विभिन्न ब्रांड की कुल 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनीवाकर 750 ml-70 बोतल, रायल स्टेज 750ml- 90 बोतल, एटीक्किटी ब्लू 750ml- 08 बोतल, बलेंडर पराइड 750ml- 92 बोतल, सिग्नेचर 750ml – 30 बोतल) जिनमें सभी बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा लिखा बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-169/2024, धारा 60,63 आबकारी अधिनियम, में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
विवरण बरामदगी
1-कुल 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनीवाकर 750 ml-70 बोतल, रायल स्टेज 750ml- 90 बोतल, एटीक्किटी ब्लू 750ml- 08 बोतल, बलेंडर पराइड 750ml- 92 बोतल, सिग्नेचर 750ml – 30 बोतल)
2- होण्डा सिटी कार वाहन संख्या- DL 3 CBA 6668
घटना का स्थान, दिनांक व समय
बरदहवा पुलिया के पास से, दिनांक 25.08.2024 को समय करीब 18.25 बजे ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।