प्रयागराज (राजेश सिंह)। 50 हजार की इनामी व माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का करीबी मो.शमशाद पूरामुफ्ती में शुक्रवार को बम लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चार बम बरामद किए गए हैं। आरोपी मूलरूप से हवदेश्वरनाथ साहपुर थाना हथिगवां प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह वर्तमान में शहर के बेली गांव में रहता है। उसका नाम तब चर्चा में आया था, जब उमेश पाल हत्याकांड के बाद उसकी तस्वीर शाइस्ता के साथ वायरल हुई थी। यह तस्वीर तब की थी जब शाइस्ता मेयर चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान ही शूटर बल्ली पंडित के घर गई थी। वहां से निकलते वक्त उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने बताया कि वह शाइस्ता का रिश्तेदार भी है और उस पर पूर्व में लूट का एक मुकदमा भी दर्ज है।