प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ-2025 में पहली बार रायबरेली एम्स चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। एम्स प्रशासन ने मेला क्षेत्र में दस बेड का अस्थायी आईसीयू वार्ड बनाने के लिए मेला प्राधिकरण से जमीन मांगी है। यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने रायबरेली एम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुयस से ब्योरा मांगा है।
यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ मौजूद होगा। वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने रायबरेली एम्स से मेला क्षेत्र में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का ब्योरा मांगा है। वहीं, मेला प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि रायबरेली एम्स ने महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में दस बेड के आईसीयू वार्ड स्थापित करने के लिए जगह मांगी है। यह पहला मौका है जब मेला क्षेत्र में एम्स अस्थायी आईसीयू वार्ड बनाएगा।