Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आपरेशन कनविक्शन, आपरेशन त्रिनेत्र को लेकर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने की समीक्षा बैठक

SV News

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा कैम्प कार्यालय, कमिश्नरेट प्रयागराज पर समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत कृत कार्यवाही, ऑपरेशन त्रिनेत्र अन्तर्गत कृत कार्यवाही, न्यायालय में दाखिला हेतु लम्बित CS/FR की प्रगति, क्राइम मैपिंग हेतु विवेचकों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पोर्टल पर आक्षांश/देशांतर फीडिंग करने, कमिश्नरेट में लम्बित विवेचनाओं, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल कल्याण द्वारा प्रेषित महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में लम्बित विवेचनाओं, सी0एम0 डैश बोर्ड पर प्रदर्शित मामलों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही तथा प्रदेश स्तर पर चिन्हित संगठित अपराधी/माफिओं के विरूद्ध कार्यवाही एवं इनके विरूद्ध प्रचलित वादों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में डायल-112 में प्राप्त इवेंट लूट, डकैती, हत्या, नक़बजनी, वाहन चोरी, मोबाइल चोरी, छेड़खानी आदि की घटनाओं की क्राइम मैपिंग का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकल विहीन सकुशल सम्पन्न करायें जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर/यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव/गंगानगर अभिषेक भारती /मुख्यालय/यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार/अपराध सतीश चंद्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad