प्रशासन का तैयारी पूरी होने का दावा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार से शुरू हो रहे पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सभी 63 केंद्रों पर सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों ने बृहस्पतिवार को ही अपने-अपने केंद्र संभाल लिए। फरवरी में हुई भर्ती परीक्षा के पेपर आउट हो गए थे। ऐसे में दोबारा हो रही परीक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को शहर के 63 केंद्रों पर दो पारियों में होगी।
इस बार हर सेंटर पर स्टैटिक के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जबकि पूर्व की भर्ती परीक्षाओं में तीन से चार सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाती थी। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों ने बृहस्पतिवार को कमान संभाल ली। केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ स्टेशनरी आदि सामान भी सुरक्षित रखवाए। कई केंद्रों पर स्टेशनरी के पैकेट पहुंचने में देरी हुई। इससे अफसरों की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि निर्धारित समय शाम पांच बजे से पहले करीब सभी केंद्रों पर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं।