Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस ने खोज निकाली रसूख के दम पर हथियाई गई माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की एक और संपत्ति

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक-अशरफ की हत्या को 15 महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनके कारनामे अब भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने माफिया भाइयों की 50 करोड़ मूल्य की एक और संपत्ति खोज निकाली है। कसारी मसारी में स्थित 15550 वर्ग मीटर की यह जमीन सीलिंग की थी। डीसीपी नगर दीपक भूकर के नेतृत्व में एक टीम माफिया की अपराध से अर्जित संपत्तियों पर कार्रवाई में जुटी है। इसी क्रम में कसारी मसारी में बेशकीमती भूमि के संबंध में जानकारी मिली। जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि 15550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली यह भूमि अतीक-अशरफ के नाम पर दर्ज है। अहम बात यह है कि उक्त जमीन पूर्व में सीलिंग की थी, जो 2002 में माफिया भाइयों के नाम पर कर दी गई। बता दें कि 2002 में अतीक इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक था।
पुलिस टीम ने जब उपरोक्त भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तो पता चला कि माफिया व उसके परिजनों ने इस जमीन पर अपने घरेलू कर्मचारियों व जानने वालों को बसा दिया था। यहां गोविंदी मिली जिसके पति हीरालाल अतीक के खेत में ट्रैक्टर चलाते थे। 1990 में एक्सीडेंट में मौत के बाद उसकी पत्नी व बेटा राजकुमार यहां रहकर गाय-भैंस पालकर डेरी का व्यवसाय करते हैं। एक व्यक्ति पंक्चर की दुकान चलाता मिला। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि अशरफ ने खड़े होकर इस जमीन की बाउंड्री कराई थी।

राजस्व अभिलेखों में यह भूमि अतीक-अशरफ के नाम पर दर्ज है। इस संबंध में राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। संपत्ति अपराध से अर्जित होने संबंधी साक्ष्य मिलते हैं तो इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा। -दीपक भूकर, डीसीपी नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad