Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली कटौती से व्यापारियों को बढ़ी परेशानी, व्यापार मंडल ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाजारों में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर शनिवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपते हुए बिजली कटौती से हो रही परेशानियों के बारे में बिंदुवार बताया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने मुख्य अभियंता को बताया गया कि बिजली की अघोषित कटौती से व्यापारियों व आम जनमानस को बहुत असुविधा हो रही है। व्यापार प्रभावित हो रहा है। इनवर्टर खत्म हो जाता है। बिलिंग आदि का कार्य बाधित होता है।
कर्मचारी बताते हैं कि महाकुंभ के तहत कराए जा रहे कार्य के चलते आपूर्ति बंद की जा रही है। दिनभर आपूर्ति बंद रहने के बाद शाम को चालू होती है तो ट्रिपिंग शुरू हो जाती है। इससे परेशान होती है।
मुख्य अभियंता पीके सिंह ने तत्काल रामबाग एवं कल्याणी देवी के अधिशासी अभियंताओं को कार्यालय में बुलाया। शाम को एक मिनट के लिए भी कटौती न हो, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान नवीन अग्रवाल, आयुष गुप्ता, पीयूष पांडे, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad