कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइट नोट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कटरा के नेतराम चौराहे के पास रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
गाजीपुर जिले के मरदा थाना क्षेत्र के पठानपुर गांव की रहने वाली अशीफा (24) कटरा के नेतराम चौराहे के पास किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित किया। कमरे में मिले बैग से कुछ पैसे और की पैड का मोबाइल मिला। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों किया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।