सरकार मदद के लिए बढ़ाए हाथ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर सामूहिक रूप से की जा रही लक्षित हिंसा एवं दमन चक्र से क्षुब्ध हजारों हिन्दुओं ने सड़क पर निकल कर हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में आक्रोश रैली निकाली। वक्ताओं ने हिंसा तत्काल रोकने एवं हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा देने की जोरदार मांग की। सुभाष चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका तथा हिंदू रक्षा के जोरदार नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कवीद्र प्रताप सिंह ने भारत सरकार से मांग की की कूटनीतिक उपाय के अलावा हिंदुओं की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर सेना का उपयोग करें, जबकि कुछ संतों ने मांग की कि सीमाएं खोल दी जाएं संत एवं हिंदू समाज मिलकर अपने हिंदू भाइयों की रक्षा करेंगे।
हल्की बूंदाबांदी के बीच केपी ग्राउंड से बृहस्पतिवार को आक्रोश रैली की शुरुआत हुई। विहिप के काशी प्रांत अध्यक्ष केपी सिंह उपाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल संगठन मंत्री नितिन आदि की अगुवाई में हजारों हिंदू हाथों में तिरंगा एवं केसरिया ध्वज लिए 'बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के जोरदार नारों के साथ महात्मा गांधी मार्ग से सिविल लाइन की ओर आगे बढ़े।
हाथों में वी वांट जस्टिस हिंदुओं को भी जीने का अधिकार है आदि नारे लिखी तख्तियों को हाथों में पकडे हिंदुओं का यह समूह मेडिकल चौराहे से सीएवी कॉलेज के सामने से हनुमान मंदिर चौराहे पर पहुंचे। वहां से आगे बढ़ते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर मूर्ति के समक्ष आतंकवाद का पुतला फूंका तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शिक्षक व्यापारी छात्र तथा महिलाएं शामिल थी।
सुभाष चौराहे पर क्षुब्ध युवकों ने हिंदू का अपमान हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर तथा हिंदू एकता जिंदाबाद, वंदे मातरम जय श्री राम के जोर दार नारे रैली में शामिल अपने आक्रोश व्यक्त किया। रैली में महापौर गणेश केसरवानी, करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद, विहिप के अंशुमान सिंह मीडिया प्रमुख अश्विनी मिश्रा, बजरंग दल से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं के अलावा संघ के सह प्रांत कार्यवाह डॉ राज बिहारी, सेवा प्रमुख सत्य विजय, समरसता प्रमुख आलोक मालवीय, प्रचार प्रमुख मुरारजी त्रिपाठी, संपर्क प्रमुख घनश्याम अग्रहरि, शिव प्रकाश मुकेश जी समेत विविध संगठनों के कार्यकर्ता अनेक संत महात्मा व्यापारी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं शामिल थे।
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने संपूर्ण हिंदू समाज का आह्वान किया कि वे जेहादी तत्वों के खिलाफ आगे आएं अन्यथा हिंदुस्तान में भी शांति के साथ हिंदुओं का रहना दूभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ जिस तरह जुल्म ढाए जा रहे हैं उसे हम अब मौन होकर नहीं सहेंगे। उसके खिलाफ हिंदुओं का संघर्ष जारी रहेगा। सभी हिंदू भाई-भाई है कोई भी ताकत हमें जाति पंथ मत में नहीं बांट सकती।
केपी सिंह ने कहा कि हिंदुओं को कोई आंख दिखाएगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के कुछ राजनीतिक दलों की चुप्पी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे दलों को लगता है सांप सूंघ गया है। भारत में बांग्लादेश की घटना को दोहराए जाने की आशंका जताने वाले नेताओं को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोग शांति के पुजारी हैं लेकिन, कोई हमारी शांति व्यवस्था में खलल डालेगा तो हम माकूल जवाब देंगे।
उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचार को रोकने के लिए कूटनीतिक उपाय के साथ जरूरत पड़ने पर सेना का उपयोग करें तथा संयुक्त राष्ट्र संघ से हस्तक्षेप करने का आग्रह करें। इस अभियान में संपूर्ण हिंदू समाज सरकार के साथ है। इसके पूर्व योगीराज राजकुमार ने मंच से कहा कि हिंदू जागेंगे तभी रक्षा भागेंगे परशुराम महाराज ने हाथों में फरसा लेकर मंच से ललकारते हुए कहा कि बांग्लादेशी जिहादी हिंदुओं के साथ जो कर रहे हैं। हम भारत में करना शुरू कर दें तो क्या स्थिति होगी इसकी वे कल्पना कर लें।
उन्होंने सरकार से मांग की किया कि सरकार सीमा खोल दे संतों और हिंदुओं की हम लेकर हम लोग बांग्लादेश पहुंचकर हिंदुओं की रक्षा करेंगे। इसी दिन के लिए संतो के 13 अखाड़े स्थापित किए गए हैं हिंदुओं की जान बचाने में कोई भी संत पीछे पीछे नहीं रहेगा सच्चा आश्रम के चंद्र देव महाराज ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए नौजवानों को आगे आना होगा पड़ोस की पीड़ा को हम समझेंगे तभी हिंदुस्तान में भी हिंदुओं की सुरक्षा हो पाएगी। वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ जनसभा समाप्त हुई।