Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: रेलवे की चहारदीवारी ढह जाने से कई लोगों का नुक़सान, राहगीर घायल

SV News

गरीबों को भारी नुक़सान, भूखमरी पर आ जाएंगे गरीब, मुआवजे की मांग 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को शहर के रामबाग रेलवे स्टेशन की चहारदीवारी ढह जाने से स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हो गया और राहगीर चुटहिल हो गए। गुरुवार को नुक्सान हुए पीड़ित परिवारों ने डीएम प्रयागराज को लिखित पत्र दिया है। 
बता दें कि अनिल पासी व सुजीत कुमार पासी पुत्रगण बांके लाल निवासीगण 28/35 मलाकराज, प्रयागराज व राजेश कुमार साहू पुत्र स्व. पुरुषोत्तम राज साहू निवासी 16सी, मलाकराज व सन्तोष केसरवानी पुत्र स्व. राधेश्याम केसरवानी निवासी 243 एफ/17/15 मलाकराज गरीब तबके के व मेहनतकश लोग हैं। पीड़ित लोग अपने जीविकोपार्जन हेतु ई-रिक्शा ठेला व रेहड़ी इत्यादि लगाते हैं। मलाकराज की ओर स्थित रामबाग रेलवे स्टेशन की बाउण्ड्री वाल अत्यन्त जर्जर व गिरने की अवस्था में थी। पीड़ित की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा उपरोक्त के विषय में विभाग को सूचित भी किया गया था। परन्तु कुछ दिनों पूर्व ही रेलवे द्वारा बिना बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत करवाये उस पर और निर्माण कराकर उसे ऊंचा करवाया गया जिसमे ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। जिससे बुधवार को समय लगभग 10:30 बजे दिन भारी बारिश के कारण पूर्व से जर्जर उक्त बाउण्ड्री वाल लगभग 100 फिट की लम्बाई में भरभरा कर गिर गयी जिसके कारण वहां खड़े पीड़ितों के ई-रिक्शा, ठेला, रेहड़ी पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा राहगीर चोटहिल हो गये। यह कि जिन गरीब व्यक्तियों के ई-रिक्शा ठेला व रेहड़ी क्षतिग्रस्त हो गये हैं उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गयी है तथा परिवार समेत भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। पार्षद आकाश सोनकर ने पीड़ित व अन्य गरीबों को डीएम को लिखित पत्र देकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad