प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अहमदगंज निवासी एक डीजे संचालक ने प्रेमिका से फोन पर कहासुनी के बाद फंदे से लटककर जान दे दी। बृहस्पतिवार सुबह मां उसे बुलाने गई तो अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
अहमदगंज निवासी सुभाष कन्नौजिया पान व लांड्री की दुकान चलाते हैं। सागर (27) उनके तीन बेटों मेंं दूसरे नंबर का था। वह घर रहकर डीजे बाजा संचालन और लांड्री की दुकान में हाथ बटाने का काम करता था। बड़े भाई सूरज ने बताया कि वह तीनों भाई आपस में मित्रवत व्यवहार से घर में रहते थे। बुधवार रात में दुकान बंद करने के बाद हर रोज की तरह सभी घर पर आ गए थे। सागर और परिवार के अन्य लोग एक ही कमरे में एक साथ खाना खाए। उसके बाद थोड़ी देर तक आपस में हंसी मजाक किए थे। तक तक सबकुछ ठीक था।
बड़े भाई ने बताया कि सागर और वह हमेशा एक ही कमरे में सोते थे। लेकिन बुधवार की रात सागर ने कहा कि वह आज दूसरे कमरे में अकेले सोएगा। उसके बाद वह वहां से सोने के लिए चला गया। उधर सुबह करीब छह बजे जब उनकी मां शकुंतला देवी सागर को बुलाने के लिए कमरे में गईं तो अंदर से दरवाजा बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने छोटी बहन देखने के लिए बुलाया।
उसके बाद वह कुर्सी पर चढ़कर दरवाजा के ऊपर बने रोशनदान से देखा तो उसके मुंह से चीख निकल गई। उसका भाई कमरे के अंदर रुमाल के सहारे पंखे पर फंदे से लटका था। वहीं मां-बहन की सीख पुकार सुन वह और परिवार अन्य लोग भी वहां पहुंचे। उसके बाद आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर सागर को फंदे से नीचे उतारा गया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
सूत्रों के अनुसार सागर कई सालों से एक युवती से प्रेम करता था। वह उसी से फोन पर हमेशा बातचीत करता था। उधर घटना के बाद जब परिजनों ने सागर का फोन देखा तो उसके फोन पर रात दो बजे तक उसके और प्रेमिका के बीच चैटिंग दिखा। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच अनबन होने के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सूत्राें के अनुसार सागर जिस युवती से प्रेम करता था। वह एक बैंक में नौकरी करती थी। काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने की वजह से बात शादी तक आ गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सागर व उसके प्रेमिका के बीच में सुबह से ही अनबन चल रही थी। सागर के फोन चेकिंग से पता चला कि वह दिन में स्कूटी चलाते समय एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अपनी प्रेमिका का नाम लेकर कह रहा है कि अंतिम बार देख लो इसके बाद कभी नहीं देख पाओगी।