प्रयागराज (राजेश सिंह)। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद कक्षा नाै और 11 में भी पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। अब इन कक्षाओं में 10 सितंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच होगी। विद्यालयों को 30 सितंबर तक पंजीकरण से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फिलहाल अब तक 50,61,429 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके हैं। विद्यालयों में एक जुलाई से नाैंवी और 11वीं में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 50 रुपये शुल्क के साथ 25 अगस्त तक पंजीकरण होना था। अब तक कक्षा नाै में 27,28,835 और 11वीं में 23,32,594 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके हैं।
इसी बीच कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने तिथि बढ़ाने की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डाॅ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित कई जिलों के बच्चों का पंजीकरण अब तक नहीं हो पाया है। इसलिए यूपी बोर्ड ने तिथि बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 10 सितंबर तक शुल्क जमा करने के साथ ही पंजीकरण किया जा सकता है। उसके बाद 11 से 13 सितंबर तक पंजीकृत विद्यार्थियों के विवरण की जांच होगी। जांच के बाद वेबसाइट पर 14 से 20 सितंबर तक संशोधन किया जा सकेगा। इस दाैरान नया पंजीकरण नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।