![]() |
सांकेतिक फोटो |
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने गंभीर आरोपों में संलिप्तता पाए जाने पर दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दें कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा सात पुलिसकर्मियों को गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय जांच आसन्न की गई है । जिनका विवरण निम्नवत् है।
1.उप-निरीक्षक- संजय कुमार, थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
2.मुख्य आरक्षी- दुर्गेश कुमार पाण्डेय, थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
3.मुख्य आरक्षी- जियाउद्दीन, थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
4.मुख्य आरक्षी- इन्द्रजीत सिंह, पुलिस लाइन, मीरजापुर ।
5.मुख्य आरक्षी- पीयूष कुमार मिश्र, पुलिस लाइन, मीरजापुर ।
6.आरक्षी- सुनील यादव, थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
7.आरक्षी- अनुराग यादव, थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।