मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मवैया रोड, राम नगर स्थित ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 की छात्रा स्वेता उपाध्याय द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आरती और वंदना से हुई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इसके बाद आयुष्मान तिवारी ने वासुदेव के रूप में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का सजीव चित्रण किया, जो अत्यंत प्रशंसनीय रहा।
राधा और कृष्ण के रूप में परिनिधि और जानवी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पलक और तान्या की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति को भी सराहना मिली, जबकि गौरी और सृष्टि की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीया और काजल के नृत्य ने अपनी उत्कृष्टता से पूरे आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण दही हांडी फोड़ने की परंपरा रही, जिसमें छात्रों ने सामूहिक प्रयास से यह चुनौती कुशलतापूर्वक पूर्ण की। कार्यक्रम का संचालन अमन और चॉद पाल ने अत्यंत कुशलता और संयम के साथ किया, जिससे पूरे आयोजन में अनुशासन और प्रभावशीलता बनी रही। विद्यालय की शिक्षिका अर्तिका तिवारी और शिक्षक अमितेश सर ने इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफल हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, डॉ. नीरज कुमार, ने अभिभावकों और छात्रों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, ष्श्रीकृष्ण के नैतिक मूल्यों और शिक्षाओं का अनुसरण करके हम जीवन में उच्च आदर्श स्थापित कर सकते हैं। विद्यालय के निदेशक, डॉ. नीरज कुमार, ने बच्चों को भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व से अवगत कराया और उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एम् शिक्षिकाओंकृ शेष नाथ तिवारी, अजीत, विनीत,दीप चंद, आभास, आर के शर्मा, के.के. दुबे, श्रुति मैम, प्रीति मैम, जागृति सेठ मैम, कामिनी मैम, अंशि दुबे मैम, और सौम्या मैमकृकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।