मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के थाना हलिया क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में सोमवार की शाम बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से तीन परिवारों के आठ लोग झुलस गए। परिजनों ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस से पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सोनगढ़ा गांव निवासी साहू धरकार के घर के पास नीम के पेड़ के नीचे रवि शंकर (25), संजय (22), बड्डी (19), रीमा (11), नितेश (12), अनारकली (26), कंचन (27) तथा डेढ़ वर्षीय विक्की एक साथ चबूतरे पर बैठे थे। उसी दौरान हल्की बूंदाबांदी के बीच नीम के पेड़ पर बिजली गिर गई। इससे सभी लोग झुलस कर अचेत हो गए। नीम का पेड़ आधा जल गया। सभी को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया। डॉ. विवेक खरे ने बताया कि सोनगढ़ा गांव में बिजली गिरने से आठ लोग झुलसकर अचेत हो गए। सभी का इलाज चल रहा है।