प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सिविल लाइंस स्थित पत्रिका चौराहे के समीप ताशकंद मार्ग पर सोमवार शाम एक पेड़ सड़क पर धराशाई हो गया। जिससे आवागमन में राहगीरों को असुविधा हुई। वहीं सुबह होते ही गिरे हुए पेड़ को रास्ते से हटाने का नाम शुरु कर दिया गया।
बता दें कि मंगलवार सुबह ड्यूटी जाने वाले व कोचिंग स्कूल जाने वाले लोगों को गिरे हुए पेड़ से असुविधा हुई। कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र कार्तिकेय यादव ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित पत्रिका चौराहे के समीप ताशकंद मार्ग मुख्य रास्ता होने की वजह से गिरे पेड़ से लोगों को परेशानी हुई। हालांकि पेड़ को हटाया जा रहा है।