प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रोफेसर आशीष खरे को इलाहाबाद विश्वविद्याल का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रोफेसर आशीष करे को नई जिम्मेदारी दी गई है। नया दायित्व मिलने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।