मिर्जापुर (राजेश सिंह)। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विंध्याचल मंडल कार्यालय से सोमवार की सुबह विजलेंस की टीम ने एक संविदाकर्मी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता पंकज दूबे ने पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। बताया कि जुलाई से वेतन देने के लिए कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा 50 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत कार्यालय पर की गई। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को 50 हजार रुपये नकद लेते हुए पकड़ लिया।