मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए ईश्वर से की गई प्रार्थना
प्रयागराज (राजेश सिंह)। परेड मैदान में महाकुंभ 2025 के लिए रिजर्व पुलिस लाइन की भूमि का पूजन सोमवार को किया गया। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा समेत तमाम अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा कर आरती उतारी। ईश्वर से महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रार्थना की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि पुलिस लाइंस की भूमि का पूजन साधु-संतों की मौजूदगी में किया गया। साधु संतों और ईश्वर से मेले को सकुलशल संपन्न कराने का आशीर्वाद मांगा गया। उन्होंने कहा कि संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा और सहूलियत मिले यही हमारी प्राथमिकता है। पिछले कुंभ की अपेक्षा आने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहेगी। साथ ही पार्किंग के एरिया में भी पहले की तुलना में काफी वृद्धि होगी। स्नान घाट भी पहले से ज्यादा बनाए जाएंगे। सुविधाएं भी ज्यादा दी जाएंगी। कहा कि भीड़ का आकलन करने के लिए एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखना प्राथमिकता है, ताकि आने वाले किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े। किसी भी आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. पुलिस, एटीएस, एसटीएफ सबके सहयोग से मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।