प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में चार तहसीलदारों व एक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने उक्त तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
बता दें कि सोमवार को मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने सुश्री आकांक्षा मिश्रा को तहसीलदार हंडिया से तहसीलदार मेजा, प्रभात कुमार पाण्डेय को तहसीलदार मेजा से तहसीलदार हंडिया, राजेश कुमार पाल को तहसीलदार कोरांव से तहसीलदार सोरांव, यमुना प्रसाद वर्मा को नायब तहसीलदार करछना से प्रभारी तहसीलदार कोरांव स्थानांतरित किया गया।