मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने मेजा के तहसीलदार रहे प्रभात कुमार पाण्डेय को यहां स्थानांतरित कर हंडिया का तहसीलदार बनाया है तो वहीं हंडिया की तहसीलदार रहीं सुश्री आकांक्षा मिश्रा को वहां से स्थानांतरित कर मेजा का तहसीलदार बनाया है।