प्रयागराज (राजेश सिंह)। लखनऊ से प्रयागराज आते समय चलती बस में हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जिससे बस में हड़कंप मच गया। तत्काल इंस्पेक्टर को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
2013 बैच के उत्तर प्रदेश के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे। प्रयागराज आते समय चलती बस में उन्हें हार्ट अटैक आया, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाल ही में उनका प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरण हुआ था। इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा पहले प्रयागराज क्राइम ब्रांच और करेली, खुल्दाबाद आदि थानों के प्रभारी रह चुके थे। उनकी मौत से उनके परिचितों एवं परिवार में शोक की लहर है।