भदोही (राजेश सिंह)। भदोही जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने शनिवार को बड़ा फेरबदल किया। कई चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। विवेचना सेल में तैनात रमाकांत यादव को ऊंज थाने का प्रभारी बनाया गया जबकि अतुल कुमार राय को विवेचना सेल से रीडर एसपी बनाया।
जिले में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। एक-एक के बाद एक हादसे से पुलिस सवालों में घिर गई। ज्यादातर मामलों में सफलता न मिलने पर एसपी ने सख्त तेवर अपना लिया। शनिवार को एक साथ 37 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया।
एसपी के रीडर अजीत कुमार श्रीवास्तव को एसओ चौरी, पीआरओ मनीष द्विवेदी को चौकी प्रभारी पाली,विवेकानंद सिंह को साइबर थाना, दिनेश कुमार को प्रभारी चौकी घोसियां, संतदेव सिंह का पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी महराजगंज, ऋषिदेव शुक्ला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जंगीगंज से औराई थाना, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नई बाजार, कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज मोढ़, विष्णुकांत मिश्रा को भदोही कोतवाली से चौकी इंचार्ज धौरहरा, श्यामजी यादव को चौकी प्रभारी नईथपुर से प्रभारी चौकी कार्पट सिटी, विष्णुप्रभा सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चौरी, अवधेश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी न्यायालय और अतुल कुमार पटेल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जंगीगंज की जिम्मेदारी दी।
इसी तरह अरविंद कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गोपीगंज, राजेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी नथईपुर, अविनाश त्रिपाठी को प्रभारी जन सुनवाई से चौकी इंचार्ज जंगीगंज, सच्चिदानंद राय को पुलिस लाइन से प्रभारी जनसुनवाई, चंद्रकांत तिवारी को पुलिस लाइन से प्रभारी 112, सुरेश कुमार राय को पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस सेल, योगेंद्र नाथ यादव को पुलिस लाइन से सम्मन सेल प्रभारी, वीरेंद्रनाथ यादव को पुलिस लाइन से औराई थाना, ओम प्रकाश सिंह यादव को पुलिस लाइन से औराई थाना और राजेंद्र कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से औराई थाना भेजा गया। रमेश कुमार को प्रभारी चौकी नई बाजार से सुरियावां, अर्जुन सिंह को चौकी घोसियां से पुलिस लाइन, रामलक्षन यादव को चौकी प्रभारी चौरी, अच्छेलाल राम को पुलिस लाइन से औराई, नथुनी सिंह को पुलिस लाइन से रिट सेल, ओम प्रकाश सिंह यादव को पुलिस लाइन से ज्ञानपुर, योगेंद्र नाथ सिंह को न्यायालय सुरक्षा से दुर्गागंज, मो. अशफाक को न्यायालय सुरक्षा से दुर्गागंज, देवनाथ तिवारी, घुरभारी राम न्यायालय सुरक्षा से गोपीगंज, बालकिशुन यादव को गोपीगंज और असलम को ज्ञानपुर से न्यायालय सुरक्षा भेजा गया।