प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव के समीप देहली भगेशर के पास निर्माणाधीन पुलिया पर पांव फिसलने से टोंस नदी में गिरे किशोर का शव मिलने पर कोहराम मच गया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी शिवा मिश्रा (16 वर्ष) कि गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर एक दिन पहले कहीं गया था। लौटते वक्त उसका स्लीपर गिर गया जिसे लेने वह नदी किनारे गया और पांव फिसलने से टोंस नदी में समा गया।
सूचना पर हड़कंप मच गया। किशोर की तलाश की जानें लगी। दूसरे दिन उसका शव टोंस नदी से निकाला गया तो परिजनों में रोना-पीटना मच गया।
मामला करछना थाना क्षेत्र के देहली भागेशर का है। रविवार शाम को मेजा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी शिवा मिश्रा (16) पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा अपने ननिहाल करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत देहली भगेशर अपने ननिहाल में घूमने के लिए आया हुआ था। पैर में मिट्टी लगने की वजह से पैर धोने के लिए पहुंचा तो पैर फिसल जाने से वह टोंस नदी के उफनाई बाढ़ के पानी में डूब गया। जल पुलिस की सूचना पर सोमवार सुबह 42 वीं वाहिनी पीएसी नैनी के बाढ़ राहत दल के दल नायक मिथिलेश कुमार राय के निर्देशन में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल ऋषिकेश राय, कांस्टेबल दीपक जायसवाल, विकास राज, संतोष सरोज, दिनेश कुमार ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए किशोर के शव बरामद किया। मौके पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बरामद शव को संबंधित पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने कागजी कोरम को पूरा करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।