लखनऊ से प्रयागराज आते समय चलती बस में हार्ट अटैक हुई इंस्पेक्टर की मौत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। 2013 बैच के उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे। प्रयागराज आते समय चलती बस में उन्हें हार्ट अटैक आया, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाल ही में उनका प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरण हुआ था। इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा पहले प्रयागराज क्राइम ब्रांच और करेली, खुल्दाबाद आदि थानों के प्रभारी रह चुके थे। उनकी मौत से उनके परिचितों एवं परिवार में शोक की लहर है।
जिसमें रविवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। उनका पहले लीवर फटा, फिर हार्ट अटैक आया, किडनी भी डैमेज मिली, अनुराग की चलती रोडवेज बस में हुई मौत की वजह तलाशते हुए प्रयागराज में डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया। लोग हैरान थे कि सिर्फ 32 साल की उम्र में अनुराग कैसे सबको छोड़कर जा सकते हैं। वह यूपी के तेज तर्रार इंस्पेक्टरों में गिने जाते थे।
डॉक्टर ने बताया- अनुराग के लीवर में पस पड़ चुका था। लीवर फेल होने के बाद फट गया। उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हुआ होगा। फिर हार्ट अटैक भी आ गया। यही उनकी मौत का कारण बना। डॉक्टर के मुताबिक,उनकी किडनी भी डैमेज हो चुकी थी।