धार्मिक स्थलों का पूजन कर लिया आशीर्वाद: सरजूदास महात्यागी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। श्रीपंच भाई तेरह त्यागी अखाड़ा श्री अयोध्या धाम के महामंडलेश्वर स्वामी श्रीरामसंतोष दास महराज के सानिध्य में श्री रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में आयोजित श्री रामाअर्चन पूजन महायज्ञ आज संपन्न हुआ। इसमें देश के कोने-कोने के संत, महात्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पूजन किया। पूजन के दौरान फूलों से भगवान श्रीराम, माता जानकी सहित दरबार का विधि-विधान से अभिषेक और पूजन संपन्न हुआ। इसके पश्चात विशाल भण्डारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीरामार्चा पूजन में राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर स्वामी सरयू दास महराज महात्यागी, महामंडलेश्वर भगवान दास महराज, स्वामी गोपाल दास महाराज सहित बड़ी संख्या में प्रमुख संत शिष्यों सहित शामिल हुए। राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर स्वामी सरजू दास जी महराज महात्यागी ने बताया कि धार्मिक नगरी श्री रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए एवं समस्त सनातन के उत्थान की प्रार्थना की । उन्होंने बताया कि श्रीरामेश्वरम मंदिर, 22 कुंड स्नान, अग्नितीर्थम, धनुषकोडी मंदिर, जटायु तीर्थम, लक्ष्मण तीर्थम सहित अन्य सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन साधु - संतो के साथ किए।