Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी व एमपी बॉर्डर पर चार दिन से लगा है 15 किलोमीटर का लंबा जाम

SV News

रोके गए 1000 ओवरलोड ट्रक व ट्रेलर

सोनभद्र (राजेश सिंह)। एमपी-यूपी बार्डर व सीमांचल क्षेत्र में राख ढुलाई में लगे करीब 1000 हजार ओवरलोड ट्रक एवं ट्रेलरों को रोक दिया गया है। रेणुकूट में 10 से 15 किलोमीटर क्षेत्र में चार दिनों से लगे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यह कोशिश की गई। इलाके में आबाद पावर प्रोजेक्ट के साथ सीमावर्ती क्षेत्र मध्यप्रदेश में स्थित पावर प्लांट से उत्सर्जित राख राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़क परियोजनाओं में खपाई जा रही है। राख के सड़क परिवहन को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशानिर्देशों को दरकिनार किए जाने से हुए हालत से रूबरू होते हुए भी जिम्मेदारों की आंखें बंद हैं। इसका खामियाजा आम जनता के साथ मरीज, यात्री, कर्मचारी, छात्र भुगत रहे हैं।
चार दिन से लगे जाम के वजह से कई यात्रियों की ट्रेनें व फ्लाइटें छूटीं। कर्मचारी समय से कार्य स्थल व छात्र वक्त से स्कूल नहीं पहुंच सके। ऊर्जांचल की लाइफ लाइन माने जाने वाले शक्तिनगर-वाराणसी मार्ग पर जाम के कारण मरीजों को लेकर निकली एंबुलेंस को भी जाम के चलते रास्ता बदलना पड़ा।
जाम की गंभीर स्थिति पर सीएम सहित प्रदेश के मंत्री को तमाम ट्वीट के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। लेकिन, स्थिति इसलिए सामान्य नहीं हो पाई कि ओवरलोड ट्रक- ट्रेलर को जीरो प्वाइंट्स पर रोका नहीं जा सका था। इसके बाद अधिकारियों ने समस्या से निजात पाने के लिए ओवरलोड वाहनों को रोकने का कार्य शुरू किया। इसी के तहत शक्तिनगर पुलिस ने मध्यप्रदेश से राख लेकर यूपी में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया।
शक्तिनगर स्थित पावर प्रोजेक्ट के राख बांध पर भी ट्रक व ट्रेलर को खड़ा करा दिया। इसके पीछे रेणुकूट क्षेत्र में लगे जाम को कारण बताया जा रहा है। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि आदेश के बाद वाहनों को खड़ा करा दिया गया है। जाम की स्थिति सामान्य होने पर वाहनों को छोड़ा जाएगा।

गिट्टी, बालू के लिए नियम, राख में मनमानी

शासन स्तर से मिले निर्देश पर गिट्टी, बालू के ओवरलोड पर अंकुश लगाने की कोशिश की गई। इसमें तय किया गया कि जिस जगह से वाहनों को ओवरलोड किया गया, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके चलते गिट्टी व बालू की ओवरलोड ढुलाई काफी हद तक रुक गई। इसके विपरीत राख की ढुलाई व लदान स्थल पर ओवरलोड करने के मामले में जिम्मेदारी तय नहीं किए जाने से लापरवाही का सिलसिला जारी है।

नौ वाहनों के खराब होने से लगा लंबा जाम

हाथीनाला से अनपरा के बीच में जगह-जगह नौ वाहनों के खराब होने के कारण लंबा जाम लगा हुआ है। एमपी बॉर्डर पर एक हजार वाहनों को रोके जाने के बाद भी जाम से राहत नहीं मिली। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर धड़ल्ले से चल रही राख लदी ओवरलोड वाहनों से जगह-जगह राख गिरने से भी जाम की समस्या बन जाती है। वहीं चढ़ाई वाले इलाकों में वाहनों के खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

रोडवेज बस चालक की पिटाई

रेणुकूट क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग मार्ग पर चार दिनों से जाम लगा हुआ है। शनिवार की रात में पुलिस जाम खुलवाने में जुटी थी। इस बीच तुर्रा के स्थानीय युवकों ने एक रोडवेज बस चालक की पिटाई कर दी। उस समय बस शक्तिनगर की तरफ जा रही थी। रोडवेज चालक को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad