प्रयागराज (राजेश सिंह)। असंतुलित भाषा का प्रयोग करना समाजवादी पार्टी का कल्चर रहा है। धार्मिक स्थलों पर टिप्पणी करना, और अमर्यादित बयान देना उनकी आदत है। उक्त बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही ने शनिवार को शुआटस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।
तिरुपति मंदिर बालाजी के प्रसाद के घी में कई जानवरों की चर्बी मिलने के मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। यूपीए सरकार के घटक दलों की हमेशा से यह मंशा रही है कि किस तरह हिंदू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाया जाए। शुआटस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मद से तैयार टिश्यू कल्चर लैब का उद्घाटन किया। साथ ही किसानों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को उत्तम बीज के पैकेट का वितरित किया।