प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ) एवं जनपद बंधुआ सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन, प्रयागराज में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई। डॉ संजय कुमार लाल, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा जनपद स्तरीय श्रम बंधु की बैठक के सम्बन्ध में एजेंडावार चर्चा की गई तथा बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ) एवं जनपद बंधुआ सतर्कता समिति की भी एजेंडावार विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि श्रम विभाग की बीओसी बोर्ड से संबंधित योजनाओं, निरीक्षण एवं लेबर सेस में कार्यवाही योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित कराये तथा जिले में बाल श्रम अभियान चलाकर ऐसे सेवायोजकों जिनके प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक नियोजित पाए जाते हैं, के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गये।